Wednesday, July 21, 2010

चलो अच्छा हुआ कि तुम बहुत ही बेरहम निकले

चलो अच्छा हुआ कि तुम बहुत ही बेरहम निकले
मैं जितना सोचता था उससे तुम बहुत कम निकले.

मुझे वह लगती थी मधुशाला जिसे पीने से डरता था
मगर जब पी के देखा तो जहर के बदले रम निकले.

अच्छा हुआ जो बेवफ़ाई ने मार डाला आशिकी को
तुम्हारी गोद में हमनें था चाहा कि मेरा दम निकले .

मैंने समझा कोई तोप है तेरे गोरे बदन को देखकर
आगोश में जो पाया तुमको खिलौने सा बम निकले.

तुम्हारे साथ बिस्तर पर अकेले ही मैं सोया था
"मेरी जगह" पर सुबह देखा था कि "हम" निकले.

तेरी दरियादिली के खूब चर्चे अब भी शहर में है
मेरे घर से जो तू निकली तो सारे गम निकले.

जब अपने दोस्तों को मैंने बताया प्यार के किस्से
उनकी जेब से उपहार के बदले मरहम निकले.

क्रांतिदूत अब ठहाके मारता है वफ़ा के खेल पर
जिंदादिल तू मौज कर इससे पहले कि यम निकले.

11 comments:

Unknown said...

तुम्हारे साथ बिस्तर पर अकेले ही मैं सोया था
"मेरी जगह" पर सुबह देखा था कि "हम" निकले......चलो अच्छा हुआ ......

कडुवासच said...

... क्या बात है, बधाई!!!

आपका अख्तर खान अकेला said...

baahyi jaan he naa mzedaar baat tumhaari soch kiyaa he or hqiqt kiya he yeh to frq ptaa chl gyaa naa lekin yeh mzaaq he sch to yhi he ke aapne bhut achchaa or dil ki ghraaiyon se likhaa he bdhaayi ho mubarkbaad. akhtar khan akela kota rajsthan

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

अरे वाह, बहुत गजब की रचना रची है आपने। हमें पसंद आई। बधाई।
………….
संसार की सबसे सुंदर आँखें।
बड़े-बड़े ब्लॉगर छक गये इस बार।

Anamikaghatak said...

bahut badhiya...........

सूर्यकान्त गुप्ता said...

वाह भाई झा जी! आपकी कलम से सुन्दर गज़ल हरदम निकले।

admin said...

अरविंद भाई, दिल में उतर गये आपके भाव।

Parul kanani said...

ohho ho..kya nayab likha hai..maja aa gaya :)

jai bihar said...

bahut achha, arvind bhai... baht hi beraham nikle, me maza bandh diya aapne. bahut khub.
sushil dev

दिगम्बर नासवा said...

मुझे वह लगती थी मधुशाला जिसे पीने से डरता था
मगर जब पी के देखा तो जहर के बदले रम निकले...

लाजवाब .... क्या ग़ज़ब का शेर है ....

संजय भास्‍कर said...

bahut achha, arvind sir