वह गुलाम है लेकिन उसकी मानसिकता नहीं. क्या हो गया जो उसने दो वक्त की रोटी के लिये ठाकुर से कुछ रुपये उधार ले लिये, इसके बदले में ठाकुर ने भी तो उसकी जमीन गिरवी रख ली थी.दो दिनों से उसका बेटा बीमार था कैसे जाता वह ठाकुर की खातिरदारी करने..?.उसने कोई गुनाह नहीं कर दिया था. जब ठाकुर ने बुलावा भेजा तो शेर की तरह चल दिया मिलने.मगर ठाकुर की नजर में वह अपराधी था. जो पेट की आग बुझाता है उसे .......पर लात मारने का हक भी है.उसके आते ही ठाकुर ने उसे खंभे से बांधकर खूब पीटा.वह लाचार था, मार भी खाया और अपमान का घूंट भी पीया.
पचास साल बाद
आज उसके पोते सेवाराम को उसी ठाकुर का पोता छोटे ठाकुर ने घर बुलाया. सेवाराम पहली बार ठाकुर की हवेली जा रहा है.पता नहीं उससे क्या भूल हुई है. वह डरा हुआ है , नहीं गया तो बहुत बङा अपराध हो जायेगा. चेहरा लाल है, पसीना छुट रहा है.वह सहमा हुआ दरवाजे तक जाता है.छोटे ठाकुर अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए है .दरवाजे के अन्दर जाने की उसे हिम्मत नहीं हुई. वह तनिक रुका फ़िर दूसरी तरफ़ मुङा और धीमें कदमों से चहलकदमी करते हुए उसी खंभे के पास खङा हो गया जहां कभी उसके दादा को बांधकर पीटा गया था.
11 comments:
gulaami kee tasweer achhi khinchi hai
मानसिकता को ब्यान करती लघु कथा ! आज भी ज्यादातर भारतीयों कि इस तरह की नहीं तो उस तरह की मगर है तो ऐसी ही मनोदशा !
... पुरानी पीडा ... वर्तमान में भी देखने कहीं कहीं मिल जाती है यह पीडा !!!
मार भी खाया और अपमान का घूंट भी पीया.
मानसिकता को ब्यान करती लघु कथा...
waah aajkal dhoondh dhoondh kar teer chhod rahe hain sirji....bahut hi maarmik laghukatha...
the old style still continue
गुलाम मानसिकता ... शायद बरसों की कहानी है और बरसों तक चलेगी ...
बहुत सुन्दर लघुकथा है!
प्रभावशाली लेखन।
( आइये पढें ..... अमृत वाणी। )
आईये जानें ..... मैं कौन हूं !
आचार्य जी
अच्छी लघुकथा । परतंत्र मानसिकता का संकेत ।
Post a Comment