मुझसे ना पूछो कामन वेल्थ गेम का हाल मियां
अब तो उल्लू बैठ गया है पेंङ की हर डाल मियां
नेताजी तो अपना झोली भरकर ही भाषण देते हैं
साथ में अब अधिकारी भी चूस रहे हैं माल मियां
कभी नहीं भर पायेंगे दिल्ली की सङकों का गड्ढा
शीला दीदी ने मन में फ़हमी लिया है पाल मियां
खच्चरों, गदहों से ढुलवायी जा रही सिमेंट की बोरी
सियार इतने शातिर हैं कि लगने न देते गाल मियां
स्वीमिंग पूल की जगह बनी हुई है झील बरसाती
प्रेक्टिस करनेवालों का हो गया है चेहरा लाल मियां
अंदर से यह महाघोटाला उपर से आतंक का खतरा
आजाद हो चुके राष्ट्रकुल अब जान रहे हैं चाल मियां
खेल खेल में खेल हो रहा खेल का यह गजब खेल
लूटो जिसको जितना चाहो बांका न होगा बाल मियां
15 comments:
"waah waah!waah waah!
aapne to tareeqe se kar diyaa hai inke kaarnaamo par dhamaal miya"
... bahut khoob ... laajavaab !!!
agreed with you
बरबाद-ए-गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था,
हर शाख पर उल्लू बैठा है, अंजाम-ए-गुलिस्तां क्या होगा
खेल खेल में खेल हो रहा खेल का यह गजब खेल
लूटो जिसको जितना चाहो बांका न होगा बाल मियां
हा हा हा-
अच्छी पोल खोली है शीला दीदी की म्यां
दिल्ली का हाल बेहाल दिल्ली बेहाल म्यां।
बहुत बढिया।
Jitna in games ke bareme sunte hain ya padhte hain,sharm aane lagtee hai.
Waise bechare ulluko ham bekar me badnaam karte hain! Unki Kalmadi se kya barabari?
Bada karara vyang kasa hai.
बहुत सटीक!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ.
रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...
खायेंगे, दबायेंगे,घर भी ले जायेंगे ,ये लोकतंत्र है |
बस तुम जानो हम जानें ,ऐसा ही है हाल मियाँ ||
अच्छी पोस्ट-आपको श्रावणी पर्व की हार्दिक बधाई
लांस नायक वेदराम!
खेल खेल में खेल हो रहा खेल का यह गजब खेल
लूटो जिसको जितना चाहो बांका न होगा बाल मियां
बहुत सुन्दर रचना बनाई है अरविन्द जी , हकीकत बयां करती !
बहुत बढ़िया व्यंग
खेल खेल में खेल हो रहा खेल का यह गजब खेल
लूटो जिसको जितना चाहो बांका न होगा बाल मियां ..
वाह वाह ... खेल की पोल खोल दी आपने तो ....
खेल ही खेल में पैसा खा रहे हैं सब नेता .... अच्छा व्यंग है ....
...बेहद अच्छी पोल खोली है...श्रावणी पर्व की आपको भी बहुत -बहुत शुभकामनाएं .
बहुत पसन्द आया
हमें भी पढवाने के लिये हार्दिक धन्यवाद
बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..
बहुत सुँदर रचना श्रीमान
Post a Comment