Thursday, October 28, 2010

जलनेवाले जलते जलते जल ही जाते हैं.

ईर्ष्या करनेवाले चाहें कि तुमको सुला दें
बिन बातों हंसते हो गर  तुमको रुला दें
पांव खींचनेवाले तो खुद ही गिर जाते हैं
जलनेवाले जलते जलते जल ही जाते हैं



पथ भर तेरी राह रोकने वे बाधा लायेंगे
चाहेंगे तेरी हार पर वे जीत नहीं पायेंगे
बिन पानी पौधे भी जिंदा रह ही जाते हैं
पलनेवाले   पलते पलते   पल ही जाते हैं.
जलनेवाले जलते जलते जल ही जाते हैं.


छू न पाओ तुम उनको तुझे धकेलेंगे वे
पीछे गर पङ जाओ तो तुझे न देखेंगे वे
दुष्टों के सूरज शाम तक ढल ही जाते हैं
चढनेवाले   चढते   चढते    चढ ही जाते हैं
जलनेवाले जलते जलते जल ही जाते हैं.

16 comments:

Unknown said...

badhai ho !! sundar abhivyakti!!

Jai HO Mangalmay HO

Yashwant R. B. Mathur said...

Bahut achhi bhaavnaen.

सुज्ञ said...

यथार्थ:
दुष्टों के सूरज शाम तक ढल ही जाते हैं
चढनेवाले चढते चढते चढ ही जाते हैं

kshama said...

छू न पाओ तुम उनको तुझे धकेलेंगे वे
पीछे गर पङ जाओ तो तुझे न देखेंगे वे
दुष्टों के सूरज शाम तक ढल ही जाते हैं
चढनेवाले चढते चढते चढ ही जाते हैं
जलनेवाले जलते जलते जल ही जाते हैं.
Badee patekee baat kahee..aashaa kee kiran jhalak gayee..

ZEAL said...

.

A very motivating creation. The life moves on ...

.

vijai Rajbali Mathur said...

अरविन्दजी ,
बिलकुल सही -सही कहा है आपने अपनी इस कविता में कि ,दूसरों से जलने वाले तो खुद ही जल जाते हैं और तरक्की करने वालों को रोक नही पाते हैं .सदेश भी आपने दिया है कि किसी का बुरा न सोचो .काश सब मान तो लें .

ASHOK BAJAJ said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

अरविंद भाई, बहुत खूब। मन को भा गये आपके भाव।

---------
सुनामी: प्रलय का दूसरा नाम।
चमत्‍कार दिखाऍं, एक लाख का इनाम पाऍं।

कडुवासच said...

... shubh diwaali !!!

vijai Rajbali Mathur said...

आप सब को सपरिवार दीपावली मंगलमय एवं शुभ हो!
हम आप सब के मानसिक -शारीरिक स्वास्थ्य की खुशहाली की कामना करते हैं.

Dr.J.P.Tiwari said...

पथ भर तेरी राह रोकने वे बाधा लायेंगे
चाहेंगे तेरी हार पर वे जीत नहीं पायेंगे
बिन पानी पौधे भी जिंदा रह ही जाते हैं
पलनेवाले पलते पलते पल ही जाते हैं.
जलनेवाले जलते जलते जल ही जाते हैं.
Bahut hi sundar bhaaw sochne ko majboor karti hui apne kathy me safal bhawpoorn rachna..

Yashwant R. B. Mathur said...

आप को सपरिवार दिवाली की शुभ कामनाएं.

Unknown said...

दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!

संजय कुमार चौरसिया said...

arvindji, ko

janmdin evam dipavali ki bahut bahut badhai evam shubh-kaamnayen

हरकीरत ' हीर' said...

बहुत खूब ....!!

आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं .....!!

देवेन्द्र पाण्डेय said...

जन्म दिन की ढेर सारी बधाईयाँ...